ETV Bharat / state

चिकन फ्राई के पैसे मांगने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर में एक हिस्ट्रीशीटर ने चिकन फ्राई के पैसे मांगने पर दुकानदार को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर दुकान से सामान लेकर पैसे नहीं देता है.

history sheeter shot dead a shopkeeper for asking money
history sheeter shot dead a shopkeeper for asking money
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 11:42 AM IST

घटना की जानकारी देते स्थानीय लोग.

सहारनपुर: जिले के थाना मंडी कोतवाली इलाके की हुसैन बस्ती में एक चिकन फ्राई दुकानदार की पैसे मांगने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि एक हिस्ट्रीशीटर ने दुकान पर चिकन फ्राई पैक कराया और पैसे मांगने पर दुकानदार को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पड़ोसी हाफिज मोहमद सुलेमान ने बताया कि इलाके के बेहट रोड स्थित हुसैन बस्ती का रहने वाले शालू अंसारी चिकन फ्राई शॉप चलाता था. कुछ दिनों पहले एक हिस्ट्रीशीटर वसीम ऊर्फ जान उसकी दुकान पर आया था. उसने चिकन फ्राई खाया और पैसे मांगने पर गाली-गलौच पर उतर आया. शालू और हिस्ट्रीशीटर के बीच कहासुनी होने लगी. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. लेकिन, जाते-जाते हिस्ट्रीशीटर ने शालू को देख लेने की धमकी दी थी.

इसके बाद हिस्ट्रीशीटर मंगलवार को एक बार फिर उसकी दुकान पर आ धमका. उसके साथ कुछ और लोग भी थे. दुकान पर पहले उसने कई प्लेट चिकन फ्राई पैक करवाए. इसके बाद रुपये मांगने पर शालू पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी. शालू को गोली मारने के बाद उसने उसका चेहरा भी ईंट से भी कूच दिया. गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वारदात को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए वसीम और उसके साथी फरार हो गए. घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, स्थानीय निवासी अशरफ ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर वसीम ने शालू के साथ कहासुनी के बाद खुद अपने सिर में चोट मारकर थाने पहुंच गया. उसने शालू के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश भी की थी. वसीम दुकानदारों से सामान लेकर पैसे नहीं देता था. इसकी शिकायत कई बार पुलिस से लोग कर चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शालू की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसकी एक बेटी भी है. मामले को लेकर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस टीम ने हत्यारोपी वसीम ऊर्फ जान को गिरफ्तार कर लिया है. विधिक कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंः हाथरस में किसान की गोली मार कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर!

घटना की जानकारी देते स्थानीय लोग.

सहारनपुर: जिले के थाना मंडी कोतवाली इलाके की हुसैन बस्ती में एक चिकन फ्राई दुकानदार की पैसे मांगने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि एक हिस्ट्रीशीटर ने दुकान पर चिकन फ्राई पैक कराया और पैसे मांगने पर दुकानदार को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पड़ोसी हाफिज मोहमद सुलेमान ने बताया कि इलाके के बेहट रोड स्थित हुसैन बस्ती का रहने वाले शालू अंसारी चिकन फ्राई शॉप चलाता था. कुछ दिनों पहले एक हिस्ट्रीशीटर वसीम ऊर्फ जान उसकी दुकान पर आया था. उसने चिकन फ्राई खाया और पैसे मांगने पर गाली-गलौच पर उतर आया. शालू और हिस्ट्रीशीटर के बीच कहासुनी होने लगी. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. लेकिन, जाते-जाते हिस्ट्रीशीटर ने शालू को देख लेने की धमकी दी थी.

इसके बाद हिस्ट्रीशीटर मंगलवार को एक बार फिर उसकी दुकान पर आ धमका. उसके साथ कुछ और लोग भी थे. दुकान पर पहले उसने कई प्लेट चिकन फ्राई पैक करवाए. इसके बाद रुपये मांगने पर शालू पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी. शालू को गोली मारने के बाद उसने उसका चेहरा भी ईंट से भी कूच दिया. गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वारदात को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए वसीम और उसके साथी फरार हो गए. घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, स्थानीय निवासी अशरफ ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर वसीम ने शालू के साथ कहासुनी के बाद खुद अपने सिर में चोट मारकर थाने पहुंच गया. उसने शालू के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश भी की थी. वसीम दुकानदारों से सामान लेकर पैसे नहीं देता था. इसकी शिकायत कई बार पुलिस से लोग कर चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शालू की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसकी एक बेटी भी है. मामले को लेकर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस टीम ने हत्यारोपी वसीम ऊर्फ जान को गिरफ्तार कर लिया है. विधिक कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंः हाथरस में किसान की गोली मार कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर!

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.