ETV Bharat / state

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में क्लर्क ने पत्रावलियों में की हेराफेरी, मुकदमा दर्ज होने पर फरार - न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में हेराफेरी

सहारनपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कार्यालय में तैनात क्लर्क ने पत्रावलियों में की हेराफेरी. वहीं, मुकमदा दर्ज होने पर फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 5:33 PM IST

सहारनपुर: जनपद में हेराफेरी का अनोखा मामला सामने आया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कार्यालय में तैनात लिपिक रोहताश सिंह ने आरपीएफ थाने में रखी चालान से संबंधी 535 पत्रावलियों का निस्तारण करने के बजाए हेराफेरी कर दी. सहारनपुर अधिवक्ता बार एसोसिएशन की शिकायत के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. इसके बाद जिला जज के प्रशासनिक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मधुकर शर्मा की तहरीर के आधार पर कोतवाली सदर बाजार में आरोपी लिपिक रोहताश सिंह के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

वरिष्ठ सहायक मधुकर शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की ओर से जिला जज बबीता रानी से शिकायत की थी कि सीजेएम का लिपिक वाहनों के चालान संबंधी पत्रावलियों में हेराफेरी कर रहा है. वकीलों ने भी बताया था कि आरपीएफ थाने में रखी 535 फाइलों के निस्तारण में गड़बड़ी की जा रही है. इनको अदालत के दस्तावेजाें भी नहीं चढ़ाया जा रहा है. इसके आलावा संभागीय परिवहन निगम द्वारा काटे वाहनों के चालान की पत्रावलियों में भी गड़बड़ी की जा रही है. इसका पता लगते ही जिला जज बबीता रानी ने मामले की जांच दो न्यायाधीश से कराई.

जानकारी के मुताबिक जब न्यायाधीश जांच के लिए आरपीएफ थाने गए तो 535 पत्रावली वहां रखी मिली, जिनको कब्जे में लिया गया. इसके बाद दोनों न्यायाधीश ने जांच रिपोर्ट जिला जज को दे दी. जिसके आधार पर आरोपी लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रोहताश सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले की जांच के लिए तीन टीमों को लगाया है. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी लिपिक रोहताश सिंह शहर छोड़ कर फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि रोहताश सिंह मूलरूप से गाजियाबाद का रहने वाला है और फिलहाल गिल कॉलोनी में रह रहा था. उधर आरपीएफ ने भी मामले की रिपोर्ट अंबाला मुख्यालय भेज दी है.

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा का कहना है कि आरोपी लिपिक रोहताश सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में गाजियाबाद समेत कई जगहों पर दबिश दे रही है. आरोपी लिपिक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है. जिससे कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है.

सहारनपुर: जनपद में हेराफेरी का अनोखा मामला सामने आया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कार्यालय में तैनात लिपिक रोहताश सिंह ने आरपीएफ थाने में रखी चालान से संबंधी 535 पत्रावलियों का निस्तारण करने के बजाए हेराफेरी कर दी. सहारनपुर अधिवक्ता बार एसोसिएशन की शिकायत के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. इसके बाद जिला जज के प्रशासनिक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मधुकर शर्मा की तहरीर के आधार पर कोतवाली सदर बाजार में आरोपी लिपिक रोहताश सिंह के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

वरिष्ठ सहायक मधुकर शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की ओर से जिला जज बबीता रानी से शिकायत की थी कि सीजेएम का लिपिक वाहनों के चालान संबंधी पत्रावलियों में हेराफेरी कर रहा है. वकीलों ने भी बताया था कि आरपीएफ थाने में रखी 535 फाइलों के निस्तारण में गड़बड़ी की जा रही है. इनको अदालत के दस्तावेजाें भी नहीं चढ़ाया जा रहा है. इसके आलावा संभागीय परिवहन निगम द्वारा काटे वाहनों के चालान की पत्रावलियों में भी गड़बड़ी की जा रही है. इसका पता लगते ही जिला जज बबीता रानी ने मामले की जांच दो न्यायाधीश से कराई.

जानकारी के मुताबिक जब न्यायाधीश जांच के लिए आरपीएफ थाने गए तो 535 पत्रावली वहां रखी मिली, जिनको कब्जे में लिया गया. इसके बाद दोनों न्यायाधीश ने जांच रिपोर्ट जिला जज को दे दी. जिसके आधार पर आरोपी लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रोहताश सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले की जांच के लिए तीन टीमों को लगाया है. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी लिपिक रोहताश सिंह शहर छोड़ कर फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि रोहताश सिंह मूलरूप से गाजियाबाद का रहने वाला है और फिलहाल गिल कॉलोनी में रह रहा था. उधर आरपीएफ ने भी मामले की रिपोर्ट अंबाला मुख्यालय भेज दी है.

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा का कहना है कि आरोपी लिपिक रोहताश सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में गाजियाबाद समेत कई जगहों पर दबिश दे रही है. आरोपी लिपिक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है. जिससे कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: PCS 2023 की मुख्य परीक्षा से पहले 153 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में मिली गड़बड़ी, 12 सितंबर तक पक्ष रखने का मौका

यह भी पढ़ें: असलहा कार्यालय से 800 फाइलों के रिकॉर्ड गायब, जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.