ETV Bharat / state

सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - सहारनपुर की न्यूज

सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bahrat
Etv bahrat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 3:51 PM IST

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. शनिवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया है. बदमाश के पास से पांच हजार रुपए नकद, एक बाइक, एक तमंचा और कई कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस ने घायल बदमाश और पुलिस कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

बता दें कि शनिवार सुबह थाना नकुड़ में तैनात उपनिरीक्षक बीरबल सिंह पुलिस फोर्स के साथ टॉवर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक से दो युवक पहुंचे. पुलिस ने युवकों को रुकने का इशारा किया तो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए रसूलपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर जंगल की ओर भागने लगे. इस दौरान थाना नकुड़ का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ. सूचना मिलते ही थाना नकुड़ प्रभारी और थानाध्यक्ष सरसावा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बदमाशों को घेर लिय़ा और मुठभेड़ शुरू हो गई.

पुलिस की ओर से चली गोली से हिस्ट्रीशीटर दीपक पैर में लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दीपक पुत्र जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हिस्ट्रीशीटर दीपक के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. लूट के मामलों में वह वांछित चल रहा था. एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि घायल हुए हिस्ट्रीशीटर पर 25000 का इनाम घोषित है. पुलिस कार्यवाही के दौरान आरक्षी विपिन घायल हो गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. शनिवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया है. बदमाश के पास से पांच हजार रुपए नकद, एक बाइक, एक तमंचा और कई कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस ने घायल बदमाश और पुलिस कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

बता दें कि शनिवार सुबह थाना नकुड़ में तैनात उपनिरीक्षक बीरबल सिंह पुलिस फोर्स के साथ टॉवर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक से दो युवक पहुंचे. पुलिस ने युवकों को रुकने का इशारा किया तो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए रसूलपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर जंगल की ओर भागने लगे. इस दौरान थाना नकुड़ का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ. सूचना मिलते ही थाना नकुड़ प्रभारी और थानाध्यक्ष सरसावा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बदमाशों को घेर लिय़ा और मुठभेड़ शुरू हो गई.

पुलिस की ओर से चली गोली से हिस्ट्रीशीटर दीपक पैर में लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दीपक पुत्र जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हिस्ट्रीशीटर दीपक के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. लूट के मामलों में वह वांछित चल रहा था. एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि घायल हुए हिस्ट्रीशीटर पर 25000 का इनाम घोषित है. पुलिस कार्यवाही के दौरान आरक्षी विपिन घायल हो गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः गांव में लगे 'ज्योति मौर्य और आलोक जैसी एक और कहानी' के पोस्टर, जानिए हकीकत

ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर पेशाब कांड, कासगंज में किन्नरों ने युवक को पिलाई पेशाब, किया मुंडन, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.