सहारनपुर: जिले के बसपा एमएलसी बंधुओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल और खनन कारोबारी के खिलाफ एक बार फिर अदालत ने बड़ी कार्रवाई की है. न्यायालय ने न सिर्फ कई मकदमों में वांछित चल रहे हाजी इकबाल को 29 जनवरी तक अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं, बल्कि पेश नहीं होने पर हाजी इकबाल और उसके तीन बेटों के खिलाफ थाना मिर्जापुर पुलिस को कुर्की की उद्धघोषणा जारी करने के निर्देश दिए हैं. न्ययालय ने साफ तौर पर कहा है कि हाजी इकबाल 29 जनवरी तक कोर्ट में पेश नहीं होता तो उसके खिलाफ कुर्की के वारंट जारी किए जाएंगे.
पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उनके तीन बेटों के खिलाफ थाना मिर्जापुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. जिसके चलते पुलिस उनके आवास पर कई बार दबिश दे चुकी है, लेकिन हर बार कोई भी पुलिस के हाथ नहीं लगा और न ही कोई अदालत में पेश हुआ है.
पेशी पर नहीं आने पर सहारनपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने हाजी इकबाल और उसके तीनो बेटों जावेद, वाजिद और आलीशान के खिलाफ आईपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की कार्रवाई की उद्धघोषणा करने के आदेश दिए हैं. खास बात ये भी है कि हाजी इकबाल के साथ उनके भाई वर्तमान MLC महमूद अली के खिलाफ भी जमीन कब्जाने, लूट, गाली-गलौच समेत कई मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर पुलिस को मिली सफलता, डकैती में शामिल चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
एमएलसी और उनके परिजनों के खिलाफ दर्ज मुकदमे
- 14 मार्च 2018 को फतेहपुर टांडा निवासी पाल्ला वन 7.5 बीघा जमीन कब्जाने के आरोप में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उनके तीन बेटे वाजिद, आलीशान, अफजाल और भाई वर्तमान MLC महमूद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
- 5 अप्रैल 2018 को उत्तराखंड के राकेश अरोड़ा ने 44 बीघा जमीन के आरोप में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, वर्तमान MLC महमूद अली, जावेद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
- 6 जुलाई 2019 को किरण मनचंदा निवासी गुरुग्राम ने हाजी इकबाल, वाहिद अली, रविन्द्र, समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ बधंक बनाने, लूट, गाली-गलौच करने के आरोप में मकदमा दर्ज कराया था.
- 7 जुलाई 2019 थाना बेहट इलाके के गांव शफीपुर निवासी सविता पत्नी मेघराज ने भी जमीन कब्जाने के आरोप में हाजी इकबाल, बेटे वाजिद अली, जावेद, आलीशान के खिलाफ धोखाधड़ी कर बैनामा कराने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है.
- 20 सितंबर 2019 में एमआईसी के मानकों के विपरीत ग्लोकल मेडिकल कॉलेज बनाने, निर्धारित फीस से ज्यादा फीस वसूलने, MBBS के छात्रों को दूसरे साल की परीक्षा से वंचित रखने के आरोप में हाजी मोहम्मद इकबाल के बेटे वाजिद अली के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए.