सहारनपुर: मामला जनपद के कोतवाली बेहट कस्बे का है. यहां वाल्मीकि समाज के दंपति को सपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष ने प्राचीन शिव मंदिर में पूजा करने से रोक दिया और उन पर मंदिर को अपवित्र करने का आरोप लगाया है. पीड़ित दंपति समाज के कई लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की. वाल्मीकि समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे.
कोतवाली बेहट के मोहल्ला महाजन में प्राचीन शिव मंदिर स्थित है. यहां शनिवार को वाल्मीकि बस्ती निवासी एक दंपति पूजा-अर्चना करने के लिए गए थे. दंपति ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के ही रहने वाले सपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष वशिष्ट गुप्ता वहां पहुंचे और उन्हें पूजा करने से रोक दिया. दंपति ने आरोप लगाया है कि उनकी पूजा सामग्री वहां से हटा दी गई और उनपर मंदिर को अपवित्र करने के आरोप लगाए गए.
घटना से आहत दंपति ने वाल्मीकि बस्ती पहुंचकर समाज के लोगों को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद वाल्मीकि समाज में रोष फैल गया और बड़ी संख्या में महिला-पुरुष इकट्ठा होकर कोतवाली बेहट पहुंचे. दंपति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की. वाल्मीकि समाज को लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे. अब देखना यह होगा पुलिस आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.