सहारनपुर: मंडलायुक्त एवी राजमौलि ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर में मजिस्ट्रेट ऑफिस, एडीएम ऑफिस, कोविड-19 ऑफिस, दस्तावेज ऑफिस सहित जिला अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान मंडलायुक्त ने दस्तावेजों सहित कई चीजों में कमियां मिलने पर अधिकारियों को जल्द से जल्द इन कमियों को दुरुस्त करने के आदेश दिए. साथ ही अधिकारियों को भविष्य में ऐसी गलतियां नहीं करने की चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें-आजादी की 75वीं वर्षगांठ: सीएम योगी ने अमृत महोत्सव का किया शुभारंभ
लंबित मामले होंगे जल्द निस्तारित
मंडलायुक्त एवी राजमौलि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्होंने वार्षिक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान कोई खास खामियां देखने को नहीं मिली हैं, लेकिन जो भी खामियां मिली हैं, उनको तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कोविड-19 कक्ष में भी जो व्यवस्थाएं हैं उनको और अधिक दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं. जो भी लंबित मामले है, उनके जल्द निस्तारण के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं.