सहारनपुर: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों के साथ हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या भी बढ़ रही है. हॉटस्पॉट इलाकों में किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है. वहीं इन इलाकों की गर्भवती महिलाओं के परिजनों की चिंता बढ़ने लगी है.
कोरोना के खौफ से सरकारी, गैर सरकारी अस्पतालों ने डिलीवरी कराने से इनकार रहे हैं. इसके चलते सीएमओ डॉ. बी.एस.सोढ़ी ने मामले का संज्ञान लेकर सभी अस्पतालों में इन महिलाओं की डिलीवरी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रभावित इलाकों से आने वाली गर्भवती महिलाओं को भर्ती करने से पहले उसका नाम, पता सब लिखने के बाद अपनी सुरक्षा के लिए सभी एहतियात बरतें. फुल बॉडी पीपी किट, ग्लव्स, मॉस्क, हैंडकवर आदि पहनकर ही गर्भवती महिला की डिलीवरी कराएं और मानवता का परिचय दें.
सीएमओ ने कहा कि सहारनपुर जिला अस्पताल में भी मरीज आ सकते है. यहां पर भी सारी व्यवस्था है. कुछ डॉक्टर की शिकायत आ रही है कि वो मरीजों से ज्यादा फीस वसूल रहे हैं ऐसा वो न करें मानवता का परिचय दें.