सहारनपुर: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का 23 दिसंबर को सहारनपुर का संभावित दौरा है, जिसमें मुख्यमंत्री सहारनपुर पहुंचकर राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर सकते हैं. सहारनपुर में लंबे समय से विश्वविद्यालय की मांग चली आ रही है. जब बीजेपी सरकार सत्ता में आई थी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सहारनपुर को विश्वविद्यालय देने की बात कही गई थी.
अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सहारनपुर राजकीय विश्वविद्यालय का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है, जिसमें सहारनपुर में 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री का संभावित दौरा है. मुख्यमंत्री सहारनपुर पहुंचकर राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर सकते हैं. साथ ही साथ इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण भी कर सकते हैं.
इस संबंध में बीजेपी के जिला प्रवक्ता गौरव गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 23 दिसंबर को आने का कार्यक्रम संभावित है, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा सहारनपुर की लंबे समय से चली आ रही राजकीय विश्वविद्यालय की मांग को पूरा करने के लिए राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री का दौरा संभावित है. साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कई अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण किया जा सकता है.