सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सहारनपुर दौरे पर पहुंच रहे हैं. सीएम योगी ने विधानसभा क्षेत्र गंगोह में लाभार्थी मेले की अध्यक्षता की. जिला प्रशासन ने कस्बा गंगोह के अनाज मंडी प्रांगण में बनाये गए सभास्थल पर कई मंत्रियों समेत स्थाई नेता मौजूद थे.
लाभार्थी मेले में सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना समेत कई योजनाओं से लाभार्थियों को लाभाविन्त किया. उपचुनाव से पहले सीएम योगी के इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
क्या है कार्यक्रम-
- सीएम योगी 11:30 बजे कस्बा गंगोह पहुंच जाएंगे.
- यहां वे लाभार्थी मेले का शुभारंभ करेंगे.
- मेले में आए जनपद सहारनपुर और शामली के लाभार्थियों को योजनाओं के प्रशस्ति पत्र देकर लाभाविन्त किया.
- सीएम योगी का यह कार्यक्रम सहारनपुर मंडल के लिए बेहद ही फायदेमंद रहेगा.
- सीएम योगी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के साथ कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
आगामी दिनों में विधानसभा गंगोह में भी उपचुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सीएम योगी का कार्यक्रम कस्बा गंगोह में किया जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे है कि सीएम योगी लाभार्थी मेले के बहाने एक तीर से दो निशाने साधने का काम कर सकते हैं. गंगोह इलाके में सड़कों की हालत सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान की पोल खोल रही है.
बरसात की वजह से सड़कों में गड्ढे बन गए हैं, जिन्हें मिट्टी और घास की पत्तियां डालकर अस्थाई रूप से मरम्मत की जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. भव्य मंच के साथ वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है.
-प्रदीप चौधरी, सांसद