ETV Bharat / state

सीएम योगी ने मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण, खामियां मिलने पर अधिकारीयों को लगाई फटकार - शाकुंभरी देवी विश्विद्यालय का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान खामियां मिलने पर संबधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्दश दिए.

etv bharat
मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय
author img

By

Published : May 25, 2023, 5:43 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश का जनपद सहारनपुर इन दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ का चहेता जनपद बनता जा रहा है. यही वजह है कि सबसे ज्यादा दौरे सहारनपुर के हो रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी गुरुवार को राजकीय विमान से सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके बाद सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया. खामियां मिलने पर संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ निकाय चुनाव को लेकर वार्ता की. जबकि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के होने वाली समीक्षा बैठक को रद्द कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर के गांव तुलसीपुर स्तिथ शिव गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए. सीएम योगी आदित्यनाथ शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय में करीब 34 मिनट तक रहे.

जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन भवन का कार्य पिछले दो महीने से रुका हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए न सिर्फ भवन निर्माण जल्द करने के निर्देश दिए हैं, बल्कि ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री की नाराजगी से ठेकेदार पर गाज गिरना लाजमी है. हालांकि सीएम योगी के इस दौरे से मीडिया को दूर रखा गया है. मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से हेलीपैड के पास से ही भवन का निरीक्षण किया और आधा घंटा तक अधिकारियो के साथ बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिए हैं, क्योंकि मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही सीएम योगी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ सकता है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए थे.

शाकुंभरी देवी विश्विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर के गांव तुलसीपुर पहुंचे. केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, बत्तीस मान के पंच केशवानंद जी महाराज, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, एमएलसी वंदना वर्मा, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने हेलीपैड पर सीएम योगी का स्वागत किया. इसके बाद सीएम योगी ने बत्तीस मान के भंडारे में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चादर चढ़ाने की रस्म में भी शामिल हुए. हालांकि सीएम योगी ने सभा को संबोधित नहीं किया और यहीं से वापस चले गए. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी को संत समाज को संबोधित करना था.

पढ़ेंः सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट को अब बताया कैकेई, पहले कहा था मंथरा

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश का जनपद सहारनपुर इन दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ का चहेता जनपद बनता जा रहा है. यही वजह है कि सबसे ज्यादा दौरे सहारनपुर के हो रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी गुरुवार को राजकीय विमान से सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके बाद सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया. खामियां मिलने पर संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ निकाय चुनाव को लेकर वार्ता की. जबकि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के होने वाली समीक्षा बैठक को रद्द कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर के गांव तुलसीपुर स्तिथ शिव गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए. सीएम योगी आदित्यनाथ शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय में करीब 34 मिनट तक रहे.

जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन भवन का कार्य पिछले दो महीने से रुका हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए न सिर्फ भवन निर्माण जल्द करने के निर्देश दिए हैं, बल्कि ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री की नाराजगी से ठेकेदार पर गाज गिरना लाजमी है. हालांकि सीएम योगी के इस दौरे से मीडिया को दूर रखा गया है. मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से हेलीपैड के पास से ही भवन का निरीक्षण किया और आधा घंटा तक अधिकारियो के साथ बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिए हैं, क्योंकि मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही सीएम योगी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ सकता है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए थे.

शाकुंभरी देवी विश्विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर के गांव तुलसीपुर पहुंचे. केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, बत्तीस मान के पंच केशवानंद जी महाराज, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, एमएलसी वंदना वर्मा, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने हेलीपैड पर सीएम योगी का स्वागत किया. इसके बाद सीएम योगी ने बत्तीस मान के भंडारे में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चादर चढ़ाने की रस्म में भी शामिल हुए. हालांकि सीएम योगी ने सभा को संबोधित नहीं किया और यहीं से वापस चले गए. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी को संत समाज को संबोधित करना था.

पढ़ेंः सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट को अब बताया कैकेई, पहले कहा था मंथरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.