सहारनपुर : देवबंद नगर पालिका परिषद की ओर से इस साल अभी तक नालों की सफाई के ठेके नहीं दिये गए हैं. जिसके चलते शहर के कई नाले गंदगी से पटे पड़े हैं और नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गुरुवार को लखनऊ से शासन का फोन आने पर सहारनपुर के डीपीएम ने बिना ठेके उठने के बावजूद ही नालों की सफाई कराई.
क्या है पूरा मामला?
- प्रशासन की ओर से ठेका नहीं दिये जाने के कारण शहर के नाले चोक हो गए थे.
- नगरपालिका पदाधिकारियों से कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- गुरुवार को इसकी शिकायत लखनऊ की गई, जिस पर एक्शन लेते हुए प्रशासन ने स्थानीय जिम्मेदारों को फोन किया.
- स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवीश कुमार को उक्त नाले की सफाई के आदेश दिए गए.
- जिला कार्यक्रम प्रबंधक तुरंत देवबंद पहुंचे और नगर पालिका के सफाई निरीक्षक के साथ नाले की सफाई शुरू करवा दी.
मेरे पास लखनऊ से फोन आया था तो मैं फौरन यहां पहुंचा. जब आकर देखा तो नाला बिल्कुल चोक हो गया था. नगर पालिका के सफाई निरीक्षक की सहायता से सफाई करवाई है. यहां के लोगों ने कई बार शिकायत की थी, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की.
- रवीश कुमार, डीपीएम, स्वच्छ भारत मिशन