सहारनपुर: लॉकडाउन के चलते जहां सरकार मजदूरों के खातों में पैसे डाल रही है, वहीं देवबंद में लॉकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण अब वे भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. आस-पड़ोस से उधार लेकर वह अपना परिवार चलाने को मजबूर हैं.
हैरान करने वाली बात यह है कि ऐसे वक्त में यह अपने जान की परवाह किए बिना साफ-सफाई कर रहे हैं, इसके बाद भी इन्हें इनका मेहनताना नहीं मिल रहा. जिसके कारण अब ये दूसरों से उधारी मांंग कर खाने को मजबूर हैं. जबकि पीएम मोदी और सीएम योगी मजदूरों को खाद्यान्न भी वितरित करा रहे हैं, जिससे की इनके सामने खाने की समस्या न उत्पन्न हो.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान ट्रेन टिकट की कीमत मात्र 50 रुपये : किशन रेड्डी