सहारनपुर: जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मार पीट हुई, जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. साथ ही दोनों पक्षों के 8 लोगों को मामले में हिरासत में लिया है. घटना जिले के बेहट थाना क्षेत्र के साढोली भूड गांव की है.
एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग आते-जाते समय उनकी बेटी पर फब्तियां कसते हैं और अश्लील भाषा का प्रयोग कर छेड़छाड़ करते है. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्ष आमने-सामने आए और लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी. घटना में दोनों पक्षों के 6 से अधिक लोग घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया और दोनों पक्षों के 8 लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया. एसपी देहात अशोक कुमार मीना ने बताया कि मामला मामले की जांच की जा रही है. मामले में दो पक्षों के चार-चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.