सहारनपुर : कोरोनावायरस को लेकर जहां विभिन्न संस्थाओं व प्रशासन की तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वही घरों में बैठे बच्चे भी कोरोनावायरस के प्रति जागरुकता फैलाने में पीछे नहीं हट रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान बच्चे घर में ही बैठकर पेंटिंग व गाने के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.
देशभर में कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते सभी अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. इस दौरान अपने घरों में रह रहे बच्चे भी पेंटिंग के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने, मुंह पर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. बच्चे पेंटिंग के माध्यम से यह संदेश दे रहे हैं कि घरों में रहकर हम खुद की और दूसरों की भी रक्षा कर सकते हैं. बच्चों के इस पेंटिंग की सभी तारीफ कर रहे हैं.