सहारनपुर: जिले के देवबंद क्षेत्र के लबकरी गांव में 11 साल के मासूम पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. मौसम के बदलने पर बच्चा पेड़ की आड़ में खड़ा हो गया था. अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. अचानक मौसम बदलने से बच्चा पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी. इस हादसे मासूम झुलस गया. परिजन जब तक उसे अस्पताल लेकर पहुंचते उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है.