सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सहारनपुर दौरे के बीच मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि कोविड-19 के मरीजों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि कोविड वार्ड के शौचालयों और कक्षों की दिन में 3 बार नियमित रुप से साफ-सफाई की जाए. वहीं मरीजों की समुचित देखभाल के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिदिन राउंड पर रहें.
सीएम योगी ने कोविड-19 के संबंध में सहारनपुर मंडल में किए गए चिकित्सा उपायों एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा बैठक के उपरांत राजकीय मेडिकल काॅलेज का औचक निरीक्षण किया. इस बीच सीएम ने मरीजों का हाल-चाल जाना और उन्हें मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली.
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के मरीजों के लिए टेस्टिंग किट, दवाई, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन और अन्य जरूरी सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता बनाई रखी जाए. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी कोरोना मरीज बिना चिकित्सीय सुविधा के रह न पाए. साथ ही सीएम ने जनपद में L-2 और L-3 अस्पतालों की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने जिले के जिला अस्पताल, कोविड अस्पताल, पीएचसी आदि पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करें और लगातार कोरोना के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते रहें.
इसे भी पढ़ें- CM योगी पहुंचे सहारनपुर, सर्किट हाउस में करेंगे समीक्षा बैठक