सहारनपुर : लॉकडाउन के दौरान जिले में चैरिटी नेशन ट्रस्ट ने 26 एनसीसी गर्ल्स बटालियन के साथ मिलकर जरुरतमंद महिलाओं को राशन के पैकेट व बच्चियों को सेनेटरी पैड वितरित किया. कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन के बाद से चैरिटी नेशन ट्रस्ट लगातार जरुरतमंद महिलाओं की मदद कर रहा है.
चैरिटी नेशन ट्रस्ट के संस्थापक अमित सचदेवा ने बताया कि 26 गर्ल्स एनसीसी बटालियन के साथ मिलकर वह जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं. ट्रस्ट के द्वारा लॉकडाउन के बाद से ही गरीब महिलाओं व बच्चियों को राशन व सेनेटरी पैड वितरित किया जा रहा है. अमित सचदेवा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से अबतक करीब चार हजार परिवारों की मदद की जा चुकी है.