सहारनपुर: देश भर में जहां जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, तो वहीं सहारनपुर में भी जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. शहर के मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिरों में लड्डू गोपाल को पालकी में बैठाया गया है. पालकी में बैठे लड्डू गोपाल को श्रद्धालु बड़े ही भक्ति भाव से झूला झुला रहे हैं.
श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह
- हर बार की तरह इस साल भी सहारनपुर में जन्माष्टमी का त्योहार शुक्रवार और शनिवार दो दिन मनाया जाएगा.
- लगभग 14 वर्षों बाद जन्माष्टमी पर एक साथ छत्र योग, श्रीवत्स योग और सौभाग्यसुंदरी योग बना है.
- मंदिर में भगवान जगन्नाथ की रसोई, वृंदावन और मथुरा जैसी झांकियां बनायी गई हैं.
ये भी पढ़ें: बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में श्रीकृष्ण लगते हैं आपको अच्छे
- इन झांकियों को देखकर ऐसा लगता है कि मानो पूरा वृंदावन यहीं पर आ गया हो.
- इन झांकियों को देखने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई है.
- मंदिर में आए सभी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है
श्रद्धालुओं का कहना है कि जन्माष्टमी का त्योहार उनके लिए एक विशेष महत्व रखता है, जिसमें हिंदू धर्म के लोग व्रत रखकर कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाते हैं. वहीं रात के 12 बजे इस व्रत को तोड़ा जाता है क्योंकि इस समय भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था.