सहारनपुर: देवबन्द कोतवाली क्षेत्र के एक युवक पर जाति विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने आरोपी युवक पर आटीआई एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर केस दर्ज-
- फेसबुक पर एक युवक जाति विशेष के खिलाफ भड़काने वाले पोस्ट करता था.
- पुलिस को सूचना मिलने पर एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया.
- एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ 295 ए और 67 आरटीआई एक्ट मुकदमा दर्ज किया है.
- पुलिस के गिरफ्तारी से पहले ही आरोपी फरार हो गया.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही कोई व्यक्ति किसी भी जाति विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट न करे. उसके खिलाफ भी आरटीआई के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा.
-विद्या सागर मिश्र, एसपी देहात