सहारनपुर: बसपा के पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अवैध खनन मामले में पूर्व एमएलसी समेत दो पूर्व खनन अधिकारियों और क्लर्क के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि बसपा एमएलसी हाजी इकबाल ने जहां खनन अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर एक खनन कारोबारी के खिलाफ नोटिस जारी कराया था. वहीं खनन अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग करते हुए ब्लैकमेल करने की नियत से 4 करोड़ 24 लाख रुपये की फर्जी आरसी जारी कर दी थी.
- मामला करीब ढाई साल पुराना है.
- कारोबारी रणधीर सिंह ने 12 अप्रैल 2017 को सीजेएम कोर्ट में धारा 156/3 के तहत वाद दायर किया था.
- आरोप था कि पूर्व एमएलसी और खनन अधिकारी राजकुमार संगम, समरेंद्र कुमार दास और क्लर्क मोहम्मद अफजल ने कारोबारी को झूठे केस में फंसाया है.
- कारोबारी को अधिकारियों ने ब्लैकमेल करने की नियत से 4 करोड़ 24 लाख रुपये की फर्जी आरसी जारी की थी.
- करीब ढाई साल तक चली सुनवाई और सबूतों के आधार पर कोर्ट ने सभी आरोपियों के पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
- कोर्ट के आदेश पर थाना सदर बाजार पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
जिला कोर्ट के आदेशानुसार हाजी इकबाल और पूर्व में जो यहां के खनन अधिकारी थे, उनके खिलाफ 156/3 के तहत मुकदमा लिखने का आदेश पारित हुआ. मुकदमा लिखकर जो भी साक्ष्य है, उसके आधार पर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी