सहारनपुर: जिले में फेसबुक पर कोरोना को लेकर अफवाह भरी पोस्ट शेयर करने वाले पर युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. युवक का नाम जगदीप सिंह है. मुकदमा सदर थाने में दर्ज किया गया है.
दरअसल, सहारनपुर में अभी तक एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहों का जोर जारी है.जगदीप सिंह ने कोरोना को लेकर गैर जिम्मेदाराना पोस्ट शेयर की. बाद में पोस्ट हटा दिया. पोस्ट में जगदीप सिंह ने समुदाय विशेष के एक व्यक्ति को लेकर कोरोना से सम्बंधित पोस्ट डाली थी, जिससे लोगों मे दहशत हो गई थी. कोरोना को लेकर डाली गई पोस्ट का पुलिस की सर्विलांस टीम ने संज्ञान लिया. पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. सदर थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि इस तरह की पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच जारी है. जल्दी ही पोस्ट डालने वाले युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.