सहारनपुर: देश-प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की वारदातों के खिलाफ जनता का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत के बाद देश की जनता सड़कों पर उतर आई है.
इसी कड़ी में फतवों की नगरी देवबंद के उलेमाओं, छात्रों और नगरवासियों ने न सिर्फ कैंडल मार्च निकाला, बल्कि हस्ताक्षर अभियान चलाया. इतना ही नहीं हजारों हस्ताक्षर के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, महिला आयोग को ज्ञापन भेजकर दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
हत्यारों को अविलंब दी जानी चाहिए फांसी की सजा
इस्लामिक संगठन तंजीम अबना-ए-मदारिस के अध्यक्ष मौलाना मेहंदी हसन ऐनी कासमी ने कहा कि मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत करने वालों ने उन बच्चियों का नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत का कत्ल किया है. हैदराबाद की बेटी देश की बेटी थी, उनके साथ जो हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है.
मौलाना मेहंदी हसन ने कहा कि इन शर्मसार करने वाली घटनाओं ने हर खास और आम को भीतर से झंकझोर कर रख दिया है. लोग अपनी बच्चियों को घरों से अकेले भेजते हुए डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का माहौल पैदा करने वाले हत्यारों को अविलंब फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि यह दूसरे लोगों के लिए सबक साबित हो.
इसे भी पढ़ें:- दिलों को जोड़ती है उर्दू जुबां, जंग-ए-आजादी में इसका अहम किरदार: मोहसिना किदवई