शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आजम खान और शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पालतू पशुओं को छोड़ने वालों पर मुकदमा दर्ज करके पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह मंडी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आजम खान एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने ही बेटे के साथ धोखा किया है. उन्होंने अपने बेटे की जन्म तिथि के दो सर्टिफिकेट बनवाए है. जो अपने बेटे के साथ धोखा कर सकता है, वह जनता का भला कैसे कर सकता है. अब कानूनी शिकंजे में फंसने के बाद वह लोगों की झूठी सहानुभूति हासिल कर रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ के शिवपाल सिंह यादव को घड़ी का पेंडुलम वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि सन्यासी जो भी बात बोलते हैं वह सही होता है. खेतों सड़कों पर निराश्रित पशुओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि पालतू पशुओं को सड़कों पर और खेतों में छोड़े जाने वालों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज किया जाएगा. ऐसे पशु मालिक जो दूध निकालने के बाद पशुओं को खुले में छोड़ देते हैं. उनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. पूरे उत्तर प्रदेश में सभी पशुओं की पहचान के लिए उनके कानों में टैग लगाए जाएंगे. जिसके बाद यदि कोई अपने जानवर को खुले स्थान पर छोड़ देता है. तो उसके खिलाफ जुर्माना या सजा दी जाएगी.