सहारनपुर: जिले के मोहल्ला नेचलगढ़ में लगभग 50 वर्षों से किराए पर दुकान कर रहे दुकानदार को दबंग दुकान मालिक ने दुकान खाली करने की धमकी दी. पीड़ित दुकानदार ने उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
दुकान मालिक की दबंगई
मामला मोहल्ला नेचलगढ़ का है. राजेश कुमार लगभग 50 सालों से किराए की दुकान करते हैं. पिछले कुछ सालों से वह मोबाइल रिचार्ज की दुकान करते हैं. उन्होंने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है. पत्र के अनुसार, दुकान के संबंध में वह इससे पहले भी अपने दुकान मालिक से मुकदमा जीत चुका है. इसके बाद उसके दुकान मालिक ने दूसरा मुकदमा दायर किया है.
राजेश कुमार का दूसरा मुकदमा अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है. पीड़ित का आरोप है कि दुकान मालिक ने गुंडा गर्दी करके उनकी दुकान तोड़ने की कोशिश की है. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. पीड़ित का कहना है कि इसी दुकान से उनका भरण पोषण चलता है, अगर दुकान तोड़ी गई तो वे परिवार सहित आत्मदाह करने को मजबूर होंगे.