ETV Bharat / state

कांशीराम जंयती कार्यक्रम में भिड़े बसपाई, जमकर हुई हाथापाई... देखें वीडियो - Kanshi Ram Jayanti in Saharanpur

सहारनपुर में काशीराम की जंयती कार्यक्रम में बसपा नेता आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

काशीराम जंयती कार्यक्रम में भिड़े बसपाई
काशीराम जंयती कार्यक्रम में भिड़े बसपाई
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 5:57 PM IST

काशीराम जंयती कार्यक्रम में भिड़े बसपाई

सहारनपुर: बसपा संस्थापक कांशीराम की जंयती देश भर में बुधवार धूमधाम से मनाई जा रही है. इसी कड़ी में जिले में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी नेताओं ने कांशीराम जंयती को मनाते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की. लेकिन जयंती कार्यक्रम में अचानक खलल पड़ गया. जयंती के कार्यक्रम में एक कार्यकर्ता ने मुस्लिम समाज के लोगों पर जयंती नहीं मनाने देने का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए. जिसको लेकर कार्यक्रम में न सिर्फ बसपा कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए, बल्कि जमकर हाथापाई हो गई. हालांकि पार्टी के जिम्मेदार नेताओं ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

बसपा संस्थापक काशीराम की जयंती का कार्यक्रम चल रहा था. जिले भर से बसपा नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे थे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं मुस्लिम कद्दावर नेता इमरान मसूद, जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, पूर्व विधायक रविन्द्र कुमार मोहलू, नरेश गौतम समेत सभी पदाधिकारी मंच पर बैठे हुए थे. बसपा नेता मान्यवर कांशीराम को याद करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे थे.

इसी बीच एक कार्यकर्ता ने अचानक हंगामा खड़ा कर दिया. जिससे बसपाइयों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. हंगामा कर रहे कार्यकर्ता को चुप करने की भी कोशिश की गई. लेकिन वह शांत नहीं हुआ और हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि मुस्लिम समाज कांशीराम की जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को निकलने नहीं देता है. बावजूद इसके दलित समाज मुस्लिम नेताओं को मंच पर बैठा के सम्मान देता है.

कार्यकर्ता का इशारा इमरान मसूद की ओर था. यही वजह रही कि कार्यकर्ताओं ने उसे रोकने का प्रयास किया और वहां मौजूद बसपाई आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि बसपाइयों में हाथापाई तक हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. बसपा जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद का कहना है कि कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है. सबने मान्यवर कांशीराम की जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया है. जबकि बसपा कार्यक्रम में हुआ यह हंगामा जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें:Kanshiram jayanti : मायावती बोलीं- विरोधियों का जवाब देने के लिए सत्ता की मास्टर चाबी पाना जरूरी

काशीराम जंयती कार्यक्रम में भिड़े बसपाई

सहारनपुर: बसपा संस्थापक कांशीराम की जंयती देश भर में बुधवार धूमधाम से मनाई जा रही है. इसी कड़ी में जिले में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी नेताओं ने कांशीराम जंयती को मनाते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की. लेकिन जयंती कार्यक्रम में अचानक खलल पड़ गया. जयंती के कार्यक्रम में एक कार्यकर्ता ने मुस्लिम समाज के लोगों पर जयंती नहीं मनाने देने का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए. जिसको लेकर कार्यक्रम में न सिर्फ बसपा कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए, बल्कि जमकर हाथापाई हो गई. हालांकि पार्टी के जिम्मेदार नेताओं ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

बसपा संस्थापक काशीराम की जयंती का कार्यक्रम चल रहा था. जिले भर से बसपा नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे थे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं मुस्लिम कद्दावर नेता इमरान मसूद, जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, पूर्व विधायक रविन्द्र कुमार मोहलू, नरेश गौतम समेत सभी पदाधिकारी मंच पर बैठे हुए थे. बसपा नेता मान्यवर कांशीराम को याद करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे थे.

इसी बीच एक कार्यकर्ता ने अचानक हंगामा खड़ा कर दिया. जिससे बसपाइयों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. हंगामा कर रहे कार्यकर्ता को चुप करने की भी कोशिश की गई. लेकिन वह शांत नहीं हुआ और हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि मुस्लिम समाज कांशीराम की जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को निकलने नहीं देता है. बावजूद इसके दलित समाज मुस्लिम नेताओं को मंच पर बैठा के सम्मान देता है.

कार्यकर्ता का इशारा इमरान मसूद की ओर था. यही वजह रही कि कार्यकर्ताओं ने उसे रोकने का प्रयास किया और वहां मौजूद बसपाई आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि बसपाइयों में हाथापाई तक हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. बसपा जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद का कहना है कि कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है. सबने मान्यवर कांशीराम की जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया है. जबकि बसपा कार्यक्रम में हुआ यह हंगामा जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें:Kanshiram jayanti : मायावती बोलीं- विरोधियों का जवाब देने के लिए सत्ता की मास्टर चाबी पाना जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.