ETV Bharat / state

सहारनपुर : बसपा सांसद कोरोना से संक्रमित, बेटा और भतीजा भी पॉजिटिव - कोविड 19 हेल्प डेस्क

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यही नहीं, उनके बेटे और भतीजे भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. सभी को पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

bsp mp haji fazlur rahman found corona positive
बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान.
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: बहुजन समाज पार्टी के सांसद हाजी फजलुर्रहमान, उनका बेटा अल्तमष और भतीजा मोहसिन रजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला अस्पताल प्रशासन ने सांसद, उनके बेटे और भतीजे को पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर पाते ही जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और हालात का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि बसपा सांसद का भतीजा दो दिन पहले चंडीगढ़ से लौटा था.

उत्तर प्रदेश कोरोना का बड़ा गढ़ बनता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है. यूपी में पिछले 24 घंटे में 762 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 630 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने बीते गुरुवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक 19 हजार 387 जांच करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी ने कोविड से बचाव के संबंध में जागरूकता और संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जाने पर बल दिया है.

रिटायर्ड सैनिक देवी सिंह ने बताई चीन की सच्चाई, बोले- धोखेबाज चीन को देना चाहिए मुंहतोड़ जवाब

सीएम योगी ने कोरोना को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक की. सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना से जुड़े प्रोटोकाल का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. उन्होंने सभी सरकारी और निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 हेल्प डेस्क को लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

सहारनपुर: बहुजन समाज पार्टी के सांसद हाजी फजलुर्रहमान, उनका बेटा अल्तमष और भतीजा मोहसिन रजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला अस्पताल प्रशासन ने सांसद, उनके बेटे और भतीजे को पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर पाते ही जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और हालात का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि बसपा सांसद का भतीजा दो दिन पहले चंडीगढ़ से लौटा था.

उत्तर प्रदेश कोरोना का बड़ा गढ़ बनता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है. यूपी में पिछले 24 घंटे में 762 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 630 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने बीते गुरुवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक 19 हजार 387 जांच करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी ने कोविड से बचाव के संबंध में जागरूकता और संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जाने पर बल दिया है.

रिटायर्ड सैनिक देवी सिंह ने बताई चीन की सच्चाई, बोले- धोखेबाज चीन को देना चाहिए मुंहतोड़ जवाब

सीएम योगी ने कोरोना को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक की. सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना से जुड़े प्रोटोकाल का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. उन्होंने सभी सरकारी और निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 हेल्प डेस्क को लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.