ETV Bharat / state

बसपा नेता इमरान मसूद जाना चाहते हैं जेल, आधी रात को फेसबुक पर छलका दर्द - municipal elections 2023

बसपा नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद ने नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को बीजेपी और सपा पर जमकर निशाना साधा. फेसबुक पर मसूद ने कहा अब मतदाता के कार्यकर्ता बनने का वक्त आ गया है.

BSP leader Imran Masood
BSP leader Imran Masood
author img

By

Published : May 2, 2023, 10:39 AM IST

फेसबुक लाइव पर इमरान मसूद

सहारनपुर: नगर निकाय चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार को प्रचार का आखरी दिन है. सभी नेता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं, जिले से बसपा नेता इमरान मसूद की भाभी खदीजा मसूद मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में हैं. उन्हें जिताने के लिए मसूद कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. लेकिन, इसी बीच मंगलवार को सुबह करीब 4 बजे इमरान मसूद फेसबुक पर लाइव आए और सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए, खुद को जेल भेजने की मांग करने लगे.

फेसबुक लाइव के दौरान इमरान मसूद ने कहा कि उनके भाई और दामाद पर झूठे मुकदमे दर्ज करके परेशान किया जा रहा है. साथ ही उनके समर्थकों के घर दिन रात दबिश दी जा रही है, ताकि इससे खदीजा मसूद के चुनाव को प्रभावित किया जा सके. लेकिन, वो डरने वाले नहीं हैं. पुलिस आये और उनको गिरफ्तार करके जेल में डाल दे. फेसबुक लाइव पर इमरान मसूद ने अपने समर्थकों से अपील की है कि पुलिस उन्हें, उनके दामाद श्यान मसूद, भाई शाजान मसूद को जेल भेज देती है तो आप लोग महानगर में चुनाव की कमान संभाल लें.

दरअसल बीते दिनों सपा नेता की शिकायत पर बसपा की प्रत्याशी खदीजा मसूद के पति शाजान मसूद और बेटे पूर्व राज्यमंत्री श्यान मसूद समेत कई समर्थकों पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसको लेकर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. हालांकि, अभी तक इनमें से कोई भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.

जाहिर है कि इमरान मसूद का सहारनपुर में अपना अलग वर्चस्व है. हर चुनाव में इमरान मसूद का खेमा दूसरे नम्बर पर रहता है. इस बार भी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और बसपा का कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इमरान मसूद अपनी भाभी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. लेकिन भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार की बढ़ती लोकप्रियता से उनकी राह अब थोड़ी मुश्किल होती जा रही है.

इसी बीच मंगलवार को तड़के करीब 4 बजे फेसबुक पर लाइव इमरान मसूद ने कहा कि "पुलिस पूरी रात उनके समर्थकों के घर दबिश दे रही है, मैने अपने राजनीतिक जीवन इस तरह का माहौल कभी नहीं देखा जैसा इस बार इन्होंने करने का काम किया. कमाल ये है कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ये खेल मिलकर खेल रहे हैं. उनके सहयोगियों के घर दबिश देकर तोड़फोड़ की गई. शंहशाह और हाजी काले के घर दबिश दी गई. इसके बाद हाजी काले को पुलिस उठा ले गई और बाद में उसको छोड़ भी दिया. यह सब करके उनको सिर्फ डराया जा रहा है. इससे हमारे लोग इधर-उधर भागे और चुनाव प्रभावित हो जाये.

इमरान मसूद ने कहा कि सुबह ऑब्जर्वर से मिलकर कहूंगा कि सबके पर्चे खारिज कर दें. चुनाव में खर्च क्यों करवाया जा रहा है. इस तरह चुनाव के तो कोई मायने ही नहीं है. मैं रात भर जागकर बैठा हूं. पुलिस आएगी तो हम गिरफ्तारी देंगे. हम भागेंगे नहीं, बल्कि न्यायपालिका में जाएंगे. उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि मंगलवार को चुनाव कार्यलय पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंहुचे और एक रोड शो के माध्यम से अपनी ताकत दिखाएं.

लाइव के दौरान मसूद ने यह भी कहा कि उनका ये रोड शो होगा भी या नहीं. यह भी नहीं पता. हमें तीन मोर्चों पर लड़ाई लड़नी है. इस बीच हो सकता है कि मेरी गिरफ्तारी हो जाये. हम जेल चले जाएं. सारे नेता और कार्यकर्ताओं को भी जेल भेज दिया जाए. अब शहर को वोटर को वर्कर बनने का समय आ गया. अगर वोटर अपना वोट डालने पर आमादा हो जायें, तो हम ये जंग जीत जाएंगे. वर्तमान में गुंडागर्दी का जो माहौल बना हुआ है. पहले ऐसा कभी नहीं देखा. इस तरह किसी को भी डरा धमका कर मनमानी कर लें. हमारे ऊपर धमक नहीं चली, तो अब कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लिखे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः आजम खान ने बताया सपा में अपनी हैसियत का किस्सा, खेला मुस्लिम कार्ड

फेसबुक लाइव पर इमरान मसूद

सहारनपुर: नगर निकाय चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार को प्रचार का आखरी दिन है. सभी नेता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं, जिले से बसपा नेता इमरान मसूद की भाभी खदीजा मसूद मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में हैं. उन्हें जिताने के लिए मसूद कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. लेकिन, इसी बीच मंगलवार को सुबह करीब 4 बजे इमरान मसूद फेसबुक पर लाइव आए और सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए, खुद को जेल भेजने की मांग करने लगे.

फेसबुक लाइव के दौरान इमरान मसूद ने कहा कि उनके भाई और दामाद पर झूठे मुकदमे दर्ज करके परेशान किया जा रहा है. साथ ही उनके समर्थकों के घर दिन रात दबिश दी जा रही है, ताकि इससे खदीजा मसूद के चुनाव को प्रभावित किया जा सके. लेकिन, वो डरने वाले नहीं हैं. पुलिस आये और उनको गिरफ्तार करके जेल में डाल दे. फेसबुक लाइव पर इमरान मसूद ने अपने समर्थकों से अपील की है कि पुलिस उन्हें, उनके दामाद श्यान मसूद, भाई शाजान मसूद को जेल भेज देती है तो आप लोग महानगर में चुनाव की कमान संभाल लें.

दरअसल बीते दिनों सपा नेता की शिकायत पर बसपा की प्रत्याशी खदीजा मसूद के पति शाजान मसूद और बेटे पूर्व राज्यमंत्री श्यान मसूद समेत कई समर्थकों पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसको लेकर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. हालांकि, अभी तक इनमें से कोई भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.

जाहिर है कि इमरान मसूद का सहारनपुर में अपना अलग वर्चस्व है. हर चुनाव में इमरान मसूद का खेमा दूसरे नम्बर पर रहता है. इस बार भी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और बसपा का कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इमरान मसूद अपनी भाभी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. लेकिन भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार की बढ़ती लोकप्रियता से उनकी राह अब थोड़ी मुश्किल होती जा रही है.

इसी बीच मंगलवार को तड़के करीब 4 बजे फेसबुक पर लाइव इमरान मसूद ने कहा कि "पुलिस पूरी रात उनके समर्थकों के घर दबिश दे रही है, मैने अपने राजनीतिक जीवन इस तरह का माहौल कभी नहीं देखा जैसा इस बार इन्होंने करने का काम किया. कमाल ये है कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ये खेल मिलकर खेल रहे हैं. उनके सहयोगियों के घर दबिश देकर तोड़फोड़ की गई. शंहशाह और हाजी काले के घर दबिश दी गई. इसके बाद हाजी काले को पुलिस उठा ले गई और बाद में उसको छोड़ भी दिया. यह सब करके उनको सिर्फ डराया जा रहा है. इससे हमारे लोग इधर-उधर भागे और चुनाव प्रभावित हो जाये.

इमरान मसूद ने कहा कि सुबह ऑब्जर्वर से मिलकर कहूंगा कि सबके पर्चे खारिज कर दें. चुनाव में खर्च क्यों करवाया जा रहा है. इस तरह चुनाव के तो कोई मायने ही नहीं है. मैं रात भर जागकर बैठा हूं. पुलिस आएगी तो हम गिरफ्तारी देंगे. हम भागेंगे नहीं, बल्कि न्यायपालिका में जाएंगे. उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि मंगलवार को चुनाव कार्यलय पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंहुचे और एक रोड शो के माध्यम से अपनी ताकत दिखाएं.

लाइव के दौरान मसूद ने यह भी कहा कि उनका ये रोड शो होगा भी या नहीं. यह भी नहीं पता. हमें तीन मोर्चों पर लड़ाई लड़नी है. इस बीच हो सकता है कि मेरी गिरफ्तारी हो जाये. हम जेल चले जाएं. सारे नेता और कार्यकर्ताओं को भी जेल भेज दिया जाए. अब शहर को वोटर को वर्कर बनने का समय आ गया. अगर वोटर अपना वोट डालने पर आमादा हो जायें, तो हम ये जंग जीत जाएंगे. वर्तमान में गुंडागर्दी का जो माहौल बना हुआ है. पहले ऐसा कभी नहीं देखा. इस तरह किसी को भी डरा धमका कर मनमानी कर लें. हमारे ऊपर धमक नहीं चली, तो अब कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लिखे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः आजम खान ने बताया सपा में अपनी हैसियत का किस्सा, खेला मुस्लिम कार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.