सहारनपुर: जिले के थाना नानौता अंतर्गत मोहल्ला छत्ता इलाके में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला. लोगों की इसकी जानकारी तब हुई, जब वे सुबह के समय टहलने के लिए अपने घरों से बाहर घूम रहे थे. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कौन है मृतक
मृतक व्यक्ति थाना नानौता क्षेत्र के लर्नर्स एकेडमी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्य कर रहा था. उसका नाम अहमद हसन है. परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों की जानकारी हो पाएगी.
आज सुबह के समय लर्नर्स एकेडमी के प्रिंसिपल का शव मिला है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी देहात