सहारनपुर. होली के त्योहार पर जनपद के थाना नानौता इलाके के ढकदेई में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. यही नहीं, इस दौरान न सिर्फ लात-घुसे चले बल्कि लाठी-डंडे और धारदार हथियार से भी हमला किया गया. बताया जा रहा है कि घटना में एक युवकी की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जैसे-तैसे मामले को शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम होली खेलने के बाद गांव ढकदेई में मामूली कहासुनी होने पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. देखते ही देखते मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. दोनों पक्षों के पुरुष और महिलाएं लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर जमकर ईंट पत्थरों से हमला किया. इससे 26 वर्षीय बिंदराज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक महिला समेत 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें- होलिका दहन से लौट रहे युवक कार की चपेट में आया, मौत
वहीं, पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यही नहीं, गांव में तनाव की स्तिथि को देखते हुए पीएसी और भारी फोर्स बल को तैनात किया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप