सहारनपुर: जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ग्राम प्रधान न सिर्फ मंत्री धर्म सिंह सैनी द्वारा कराए गए विकास कार्यों के शिलापट को तोड़ रहे हैं बल्कि मंत्री धर्म सिंह सैनी को गालियां देते सुनाई दे रहे हैं. वीडियो के आधार पर थाना सरसावा पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत दो लोगों के खिलाफ सरकारी मुकदमा दर्ज किया है.
डॉ. धर्म सिंह सैनी नकुड़ सीट से 4 बार विधायक एवं 2 बार मंत्री रह चुके हैं. बीजेपी में मंत्री रहते धर्म सिंह सैनी ने अपने क्षेत्र में विकास कराया था. गलियों एवं सड़कों के निर्माण के बाद शिलापट भी लगाये गए थे. वहीं 2022 के चुनाव में धर्म सिंह सैनी बीजेपी छोड़ सपा के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन महज 155 मतों से हार गए. बीजेपी प्रत्याशी मुकेश चौधरी के जीतने के बाद जाति विशेष के लोगों ने सरकारी शिलापट हथौड़ों से तोड़कर जीत का जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो थाना सरसावा के सौराना गांव का बताया जा रहा है. जाति विशेष के लोग गांव में लगाये गए शिलापट को तोड़ रहे है. वीडियो में ग्राम प्रधान आकाश हथौड़ा लेकर शिलापट को तोड़ते हुए मंत्री धर्म सैनी को गालियां दे रहे हैं. ये वही ग्राम प्रधान हैं जिन्होंने बीजेपी में रहे मंत्री धर्म सिंह सैनी से गांव में विकास कार्य करवाया था. प्रधान आकाश शिलापट तोड़ रहे है और वीडियो बनाने वाले जय श्रीराम का नारा लगा रहे हैं. पुलिस ने मामले में एक नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
वहीं, पूर्व मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी का कहना है कि जाति विशेष के कुछ लोगों ने गांवों में विकास कार्य न कराने के आरोप लगाये थे. लेकिन इन शिलापटों को तोड़ने से यह पता चल गया है कि उन्होंने क्षेत्र में कितने विकास कार्य कराए हैं. हर गांव में समान कार्य कराए गए हैं. यह संपत्ति उनकी कोई निजी संपत्ति नहीं है, जिसको तोड़ा जा रहा है. ऐसा करके ये लोग सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि शिलापट तोड़ने का वीडियो मिलने के बाद थाना सरसावा पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप