सहारनपुर: बीजेपी ने CAA के समर्थन में रैली आयोजित करने के साथ पैदल यात्रा निकाली. पैदल यात्रा में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की अगुवाई में हजारों की संख्या में पहुंचे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर समर्थन जताया है. कड़ी सुरक्षा के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क मैदान से घण्टाघर से होकर जिला मुख्यालय तक पैदल यात्रा निकाली. ईटीवी भारत से बातचीत में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने CAA को राष्ट्रहित में बताते हुए कहा कि इस कानून से भारतीय मुसलमान को डरने की कोई जरूरत नहीं है.
बीजेपी ने CAA के समर्थन में निकाली पैदल यात्रा
- CAA लागू होने के बाद पिछले दिनों विपक्षी दलों के साथ मुस्लिम समाज ने सडकों पर उतर कर जमकर कानून का विरोध किया था.
- विरोध को देखते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी ने देशवासियों और भारतीय मुसलमानों को इन कानून के बारे में समझाने की कोशिश की लेकिन कोई समझ नहीं पाया.
- इसके चलते बीजेपी ने प्रत्येक शहर में जन जागरण अभियान चलाया है.
- शनिवार को सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में एक रैली का आयोजन किया गया.
- रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी, मौजूदा एवं पूर्व विधायकों समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
- जनसभा को संबोधित करने के बाद जन जागरण पैदल यात्रा निकाली गई.
- यह यात्रा घण्टाघर से होकर जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुई.
- जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इस रैली का उद्देश्य नागरिकता संशोधन कानून के बारे सही जानकारी देना है. यह कानून किसी भी धर्म विशेष के विरोध में नहीं है. ये उन हिन्दू परिवारों के पक्ष में है जो पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए हुए हैं, जिनको अभी तक नागरिकता नहीं मिली, जबकि भारत में उनका अधिकार भी बनता है. सरकार ऐसे परिवारों को नागरिकता देने का काम कर रही है. किसी की नागरिकता छीनने का काम नहीं कर रही.