ETV Bharat / state

सुलतानपुर: प्रशासनिक उत्पीड़न से मेनका गांधी ने दिलाई निजात, खुलेंगे बैरिकेडिंग नहीं होगा चालान - अनावश्यक चालान की कार्रवाई रोकी जाए

कोरोना संकट के बीच बीजेपी सांसद मेनका गांधी रविवार को सुलतानपुर जिले पहुंची. इस दौरान उन्होंने जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में डीएम को निर्देश दिए कि तत्काल बैरिकेडिंग्स को हटाया जाए.

menka gandhi reached sultanpur
मेनका गांधी पहुंची सुलतानपुर
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सुलतानपुर: यूपी सरकार की तरफ से कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की बदली व्यवस्था के बावजूद शहर को बैरिकेडिंग से घेर दिया गया है. नागरिकों के आह्वान पर जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में मेनका गांधी ने डीएम को निर्देश दिया कि तत्काल बैरिकेडिंग हटाई जाएं. पुलिस विभाग को अनावश्यक उत्पीड़न रोकते हुए वाहनों पर जुर्माना करने की कार्रवाई पर सांसद मेनका गांधी ने रोक लगाने के निर्देश दिए.

मेनका गांधी पहुंची सुलतानपुर.
बैरिकेडिंग की जद में 70% से अधिक मोहल्ले सुलतानपुर शहर के 70 फीसदी से अधिक मोहल्ले बैरिकेडिंग की जद में हैं. इसकी वजह से विकास भवन, कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सील किया गया है. इसको देखते हुए जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक दुबेपुर ब्लॉक मुख्यालय पर करने का निर्णय लिया गया है. सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी समेत सभी जिम्मेदार विभागीय अधिकारी पहुंचे. इसके बाद सांसद के स्वागत के साथ बैठक की शुरुआत की गई.'अनावश्यक चालान की कार्रवाई रोकी जाए'सांसद मेनका गांधी ने कहा कि शहर की बैरिकेडिंग हटाई जाए. उत्तर प्रदेश सरकार ने कंटेनमेंट जोन के नियम में बदलाव किया है. बिल्डिंग वहीं कंटेनमेंट होगी, जहां पर कोविड-19 पॉजिटिव आया होगा. सांसद ने पुलिस विभाग की तरफ से अनावश्यक चालान किए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लिया. मेनका गांधी ने कहा कि अनावश्यक चालान की कार्रवाई रोक दी जाए, क्योंकि इससे नागरिक उत्पीड़ित हो रहे हैं.मेनका गांधी की तरफ से बैरिकेडिंग खुलवाए जाने और जुर्माने की कार्रवाई पर रोक लगाए जाने से प्रशासनिक किरकिरी हुई. इसके अलावा नागरिकों को बड़ी राहत मिली है और लोग बेहद खुश हैं. सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद जिलाधिकारी ने बैरिकेडिंग खुलवाए जाने की बात जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में कही.

सुलतानपुर: यूपी सरकार की तरफ से कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की बदली व्यवस्था के बावजूद शहर को बैरिकेडिंग से घेर दिया गया है. नागरिकों के आह्वान पर जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में मेनका गांधी ने डीएम को निर्देश दिया कि तत्काल बैरिकेडिंग हटाई जाएं. पुलिस विभाग को अनावश्यक उत्पीड़न रोकते हुए वाहनों पर जुर्माना करने की कार्रवाई पर सांसद मेनका गांधी ने रोक लगाने के निर्देश दिए.

मेनका गांधी पहुंची सुलतानपुर.
बैरिकेडिंग की जद में 70% से अधिक मोहल्ले सुलतानपुर शहर के 70 फीसदी से अधिक मोहल्ले बैरिकेडिंग की जद में हैं. इसकी वजह से विकास भवन, कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सील किया गया है. इसको देखते हुए जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक दुबेपुर ब्लॉक मुख्यालय पर करने का निर्णय लिया गया है. सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी समेत सभी जिम्मेदार विभागीय अधिकारी पहुंचे. इसके बाद सांसद के स्वागत के साथ बैठक की शुरुआत की गई.'अनावश्यक चालान की कार्रवाई रोकी जाए'सांसद मेनका गांधी ने कहा कि शहर की बैरिकेडिंग हटाई जाए. उत्तर प्रदेश सरकार ने कंटेनमेंट जोन के नियम में बदलाव किया है. बिल्डिंग वहीं कंटेनमेंट होगी, जहां पर कोविड-19 पॉजिटिव आया होगा. सांसद ने पुलिस विभाग की तरफ से अनावश्यक चालान किए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लिया. मेनका गांधी ने कहा कि अनावश्यक चालान की कार्रवाई रोक दी जाए, क्योंकि इससे नागरिक उत्पीड़ित हो रहे हैं.मेनका गांधी की तरफ से बैरिकेडिंग खुलवाए जाने और जुर्माने की कार्रवाई पर रोक लगाए जाने से प्रशासनिक किरकिरी हुई. इसके अलावा नागरिकों को बड़ी राहत मिली है और लोग बेहद खुश हैं. सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद जिलाधिकारी ने बैरिकेडिंग खुलवाए जाने की बात जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में कही.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.