सुलतानपुर: यूपी सरकार की तरफ से कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की बदली व्यवस्था के बावजूद शहर को बैरिकेडिंग से घेर दिया गया है. नागरिकों के आह्वान पर जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में मेनका गांधी ने डीएम को निर्देश दिया कि तत्काल बैरिकेडिंग हटाई जाएं. पुलिस विभाग को अनावश्यक उत्पीड़न रोकते हुए वाहनों पर जुर्माना करने की कार्रवाई पर सांसद मेनका गांधी ने रोक लगाने के निर्देश दिए.
सुलतानपुर: प्रशासनिक उत्पीड़न से मेनका गांधी ने दिलाई निजात, खुलेंगे बैरिकेडिंग नहीं होगा चालान - अनावश्यक चालान की कार्रवाई रोकी जाए
कोरोना संकट के बीच बीजेपी सांसद मेनका गांधी रविवार को सुलतानपुर जिले पहुंची. इस दौरान उन्होंने जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में डीएम को निर्देश दिए कि तत्काल बैरिकेडिंग्स को हटाया जाए.
![सुलतानपुर: प्रशासनिक उत्पीड़न से मेनका गांधी ने दिलाई निजात, खुलेंगे बैरिकेडिंग नहीं होगा चालान menka gandhi reached sultanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8365653-0-8365653-1597054337495.jpg?imwidth=3840)
मेनका गांधी पहुंची सुलतानपुर
सुलतानपुर: यूपी सरकार की तरफ से कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की बदली व्यवस्था के बावजूद शहर को बैरिकेडिंग से घेर दिया गया है. नागरिकों के आह्वान पर जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में मेनका गांधी ने डीएम को निर्देश दिया कि तत्काल बैरिकेडिंग हटाई जाएं. पुलिस विभाग को अनावश्यक उत्पीड़न रोकते हुए वाहनों पर जुर्माना करने की कार्रवाई पर सांसद मेनका गांधी ने रोक लगाने के निर्देश दिए.
मेनका गांधी पहुंची सुलतानपुर.
मेनका गांधी पहुंची सुलतानपुर.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST