सहारनपुर : बेहट कोतवाली इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की जान चली गई. हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा मौके पर पहुंचे. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसा कलसिया छुटमलपुर मार्ग पर बेहट कोतवाली के ग्राम बुबका के पास हुआ. बाइक सवार छुटमलपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक को संभलने का मौका नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फतेहपुर में अपनी ससुराल जा रहा था
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना बेहट कोतवाली पुलिस को दी. प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराई. मृतक युवक की पहचान थाना मिर्जापुर के ग्राम मिर्जापुर पोल निवासी जमील के 30 वर्षीय पुत्र नईम के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी. कुछ देर बाद ही मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट पहुंच गए. मृतक के भाई ने बताया कि नईम की फतेहपुर में ससुराल है और उसकी दो बेटियां अपने नाना के यहां रहकर पढ़ रहीं हैं. उन्हें ही लेने वह अपनी ससुराल जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. परिवार की ओर से तहरीर आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार खाई में पलटी, 3 बच्चों समेत 8 घायल