ETV Bharat / state

औरैया की घटना पर भड़के भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आंदोलन करने की दी चेतावनी - National President Manjit Nautiyal

भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नौटियाल ने एक वीडियो जारी कर प्रदेश में आंदोलन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार में एससी एसटी के लोग सुरक्षित नहीं हैं.

भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नौटियाल
भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नौटियाल
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 10:57 PM IST

सहारनपुर: भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नोटियाल ने कहा कि उ.प्र. की योगी सरकार में एससी एसटी लोग सुरक्षित नहीं हैं. इस सरकार के अत्याचारों पर भीम आर्मी चुप नहीं बैठेंगी. मनजीत नोटियाल ने कहा कि बेटियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भीम आर्मी जल्द ही यूपी बंद कर आंदोलन करेगी. यह बातें भीम आर्मी चीफ ने वीडियो जारी कर कही हैं.

जनपद औरैया में कुशवाहा वर्ग की एक बेटी की हत्या कर उसके शव को बाजरे के खेत में फेंक दिए जाने की घटना पर भीम आर्मी चीफ ने गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रही हैं. भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा अब मखोल बनकर रह गया है. आए दिन किसी न किसी जगह बेटी की हत्या हो रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कुर्सी नहीं संभल रही है, तो वह अपने पद से इस्तीफा देकर अपने मठ में जाकर विश्राम करें.

मनजीत नोटियाल ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश में बेटियों की इसी तरह हत्या होती रही तो भीम आर्मी चुप नहीं बैठेगी. वह दिन दूर नहीं हैं जब पूरे उत्तर प्रदेश को भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

यह भी पढे़ं:भीम आर्मी में फूट: मंजीत नौटियाल ने चंद्रशेखर पर लगाया संगठन तोड़ने का आरोप, खुद को बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष

यह भी पढे़ं:शादी में भीम आर्मी का गाना बजाने पर बवाल, खूनी संघर्ष में कई लोग घायल

सहारनपुर: भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नोटियाल ने कहा कि उ.प्र. की योगी सरकार में एससी एसटी लोग सुरक्षित नहीं हैं. इस सरकार के अत्याचारों पर भीम आर्मी चुप नहीं बैठेंगी. मनजीत नोटियाल ने कहा कि बेटियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भीम आर्मी जल्द ही यूपी बंद कर आंदोलन करेगी. यह बातें भीम आर्मी चीफ ने वीडियो जारी कर कही हैं.

जनपद औरैया में कुशवाहा वर्ग की एक बेटी की हत्या कर उसके शव को बाजरे के खेत में फेंक दिए जाने की घटना पर भीम आर्मी चीफ ने गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रही हैं. भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा अब मखोल बनकर रह गया है. आए दिन किसी न किसी जगह बेटी की हत्या हो रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कुर्सी नहीं संभल रही है, तो वह अपने पद से इस्तीफा देकर अपने मठ में जाकर विश्राम करें.

मनजीत नोटियाल ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश में बेटियों की इसी तरह हत्या होती रही तो भीम आर्मी चुप नहीं बैठेगी. वह दिन दूर नहीं हैं जब पूरे उत्तर प्रदेश को भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

यह भी पढे़ं:भीम आर्मी में फूट: मंजीत नौटियाल ने चंद्रशेखर पर लगाया संगठन तोड़ने का आरोप, खुद को बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष

यह भी पढे़ं:शादी में भीम आर्मी का गाना बजाने पर बवाल, खूनी संघर्ष में कई लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.