सहारनपुर : गंगा मैया को धरती पर लाने वाले महाराजा भगीरथ का जयंती समारोह जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया. सैनी, कुशवाह, शाक्य एवं मौर्य समाज ने जनमंच मैदान में महाराजा भगीरथ, महात्मा गौतम बुद्ध एवं महात्मा ज्योतिबा फुले समेत कई महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर गंगा मैया की आरती की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रामआसरे कुशवाह और आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने समारोह में आए श्रदालुओं को संबोधित कर समाज मे फैली बुराइयों के प्रति जागरूक किया.
धूमधाम से मनाई गई भगीरथ जयंती
- राम आसरे कुशवाह ने महाराजा भगीरथ के गंगा मैया को धरती पर लाने का उद्देश्य बताया.
- पंजाब से आये पॉप सिंगर हरपाल लाडा और नेशनल अवार्डेड हिंदी गायक सुमित सैनी समेत कई प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया.
- शास्त्रों के मुताबिक महाराजा भगीरथ अपने पूर्वजों की आत्मा को मुक्ति दिलाने के लिए गंगा मैया को धरती पर लाने का प्रयास किया था.
- महाराजा भगीरथ ने हजारो साल न सिर्फ गंगा मैया की तपस्या की बल्कि गंगा मैया को संभालने के लिए भगवान शिव की तपस्या की थी.