सहारनपुर : जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को मकान की चाबियां दी गईं. परियोजना निदेशक ने जनप्रतिनिधियों के साथ पात्रों को चाबी के साथ-साथ कंबल भी वितरित किए. कंबल और मकान मिलने से गरीब परिवारों के चेहरे खिल गए.
लाभार्थियों को मिले आवास
- सहारनपुर के विकास भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आने वाले सभी 74 पात्रों लाभार्थियों को मकान की चाबी व कंबल वितरित किए गए.
- इस दौरान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
- इस योजना के तहत पात्र श्रेणी में कालाजार, वनटोंगिया, प्राकृतिक आपदा व बिना आवास वाले परिवार, कुष्ठ रोगों से प्रभावित को लाभ देने का प्रावधान है.
- मकान की चाबी व कंबल मिलने के बाद गरीब परिवारों के चेहरे खिल गए.
- लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री की इस योजना की जमकर तारीफ की.
- मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित कोई भी जानकारी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 18001805999 पर कॉल करके हासिल कर सकता है.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी: 101वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे अर्थशास्त्री विजय केलकर
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री और राज्यपाल महोदय द्वारा लखनऊ में चाबियों का वितरण किया गया है. उसी क्रम में समस्त जनपदों को निर्देश मिले थे, जिले में भी मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी दी गई.
- दुष्यंत कुमार सिंह, परियोजना निदेशक