सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति की जिले में धज्जियां उड़ाई जा रही है. थानों में महिला हेल्पलाइन डेस्क बनाए जा रहे हैं, लेकिन थानों में ही महिलाओं की सुनवाई नहीं की जा रही है.
ताजा मामला सहारनपुर का है, जहां पर थाना जनकपुरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर धरना दे दिया है, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला और उसकी बेटी को एक युवक तीन दिन से लगातार घर में आकर उनके साथ मारपीट कर रहा है. महिला और उसकी बेटी जब थाने में जाकर उस युवक पर कार्रवाई की बात कहती है तो पुलिस युवक को पकड़कर मात्र दो घंटे में ही छोड़ देती है. इसके बाद थोड़ी ही देर में युवक फिर दोबारा से महिला के घर जाकर महिला व उसकी बेटी के साथ मारपीट करता है. शिकायत करने पर पुलिस महिला का सुनवाई नहीं कर रही है.
इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित महिला और उसकी बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. थाना जनकपुरी इंचार्ज पर महिला और उसकी बेटी के साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा है. बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित होकर रात के समय ही थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि थाना इंचार्ज कई दिन से थानों के चक्कर काट रहे इस पीड़ित परिवार की सुनवाई नहीं कर रहा है, जब तक उस युवक की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां से उठने वाले नहीं हैं. हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.