सहारनपुर: जिले में कई दिन पूर्व रेलवे रोड पुलिस चौकी स्थित शिव मंदिर का गेट बंद करा दिया गया था. मंदिर का गेट खुलवाने के लिए अब साधु और महात्मा भी मैदान में कूद पड़े हैं. जिले में एक बाबा ने तो प्रशासन को मंदिर खोलने के लिए 2 दिन का समय देते हुए शनिवार से भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है.
पढ़ें पूरा मामला
कई दिन पहले रेलवे रोड पुलिस चौकी स्थित शिव मंदिर के गेट को चेयरमैन पुत्र जमालुद्दीन अंसारी ने बंद करा दिया था, उसको लेकर नगर के लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया था. इसके बाद जिले के सभी भाजपा नेताओं ने मंदिर का दौरा किया और गेट खुलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक यह गेट नहीं खुला है. इसको लेकर अब साधु समाज इस मंदिर को खुलवाने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं.
देवीकुंड मंदिर पर रहने वाले बाबा कर्णनाथ धुना के महंत बाबा बलदेवनाथ ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी भाजपा नेता इस गेट को नहीं खुलवा पाए हैं. अब साधु समाज इस मंदिर के गेट को खुलवाने के लिए आगे आ गया है. बाबा बलदेवनाथ ने कहा कि इस मंदिर गेट को खुलवाने के लिए वह शनिवार से भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं और जब तक इस मंदिर का गेट नहीं खुलेगा वह भूख हड़ताल से नहीं उठेंगे, चाहे उनके प्राण ही क्यों न चले जाएं.