सहारनपुर: योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान को थाने के कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं. आरोप है कि इंसाफ न मिलने पर एक बीए की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस का दावा है कि मामले में मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरी ओर पीड़िता को थाने से टरकाने वाले सिपाही को भी सस्पेंड किया दिया गया है.
जिले के बेहट में एक छात्रा ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट किए जाने से आहत होकर खुदकुशी कर ली. आरोप है कि विशेष समुदाय के दो लड़कों ने मोबाइल में उसकी अश्लील फोटो खींच ली थी. यह भी आरोप है कि अश्लील फोटो कैद कर वे लोग लड़की को ब्लैकमेल करने लगे. बाद में फोटो वायरल कर दी. पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पंहुची तो पुलिस ने कार्रवाई के बजाए अगले दिन थाने में आने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ेंः छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने की खुदकुशी, आरोपी गिरफ्तार
घर पहुंचकर आहत उक्त छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 4 लोगों को धारा 306 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा की मां ने वसीम और सलीम नाम के दो भाइयों को नमाजद किया था. ये लोग अश्लील फोटो बनाने वाले थे.
एसएसपी आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) ने बताया कि बेहट पुलिस ने रात में दबिश डालकर चार लोगों को गिरफ्तार कर ली. इसमें बीए की छात्रा की अश्लील फोटो खींचने वाले वसीम और सलीम सगे भाई, फोटो को वायरल करने वाले धीरज और मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
अश्लील तस्वीरों को वायरल किए जाने की शिकायत लेकर शुक्रवार की रात पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची. पीड़िता को थाने से टरकाने के आरोप में सिपाही अतुल कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप