सहारनपुर: जिले में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) अब पंचायती चुनाव लड़ेगी. पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस वार्ता कर सहारनपुर से पंचायत चुनाव लड़ने की घोषणा की है. जिले की कुल 49 सीटों पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी पंचायत चुनाव में उतारे जाएंगे.
यूपी में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. भीम आर्मी से जन्मी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पार्टी के प्रत्याशी जिला पंचायत चुनाव में उतरेंगे.
उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के पंचायत चुनाव की शुरुआत सहारनपुर जनपद से की जाएगी. जिले की कुल सीटों यानी कि 49 सीटों पर पार्टी पंचायत चुनाव लड़ने का काम करेगी. कहा कि बीजेपी से सभी लोग त्रस्त हैं. गरीबों के लिए काम करने वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को लोग वोट देकर विजयी बनाएंगे, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके.