ETV Bharat / state

छात्रा को अगवा करने का प्रयास, दो आरोपी गिरफ्तार - कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना इलाके की रहने वाली छात्रा जब सोमवार को स्वतंत्रता दिवस मनाकर वापस घर लौट रही थी. तब रणखंडी गांव के पास दो युवकों ने छात्रा को रोककर अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं.

etv bharat
छात्रा को रोककर अश्लील हरकत
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 11:39 AM IST

सहारनपुर: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एंटी रोमियो और मिशन शक्ति अभियान चलाकर छात्रों एवं बहू -बेटियों की सुरक्षा के दावे कर रही है. वहीं, बेखौफ मनचले न सिर्फ बेटियों और छात्राओं की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि एंटी रोमियो अभियान को भी ठेंगा दिखा रहे हैं. ताजा मामला थाना देवबंद इलाके का है. जहां कॉलेज में हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लौट रही छात्रा को बाइक सवार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसे जबरन अगवा करने का प्रयास किया.

छात्रा के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पंहुचे और दोनों युवकों को दबोच लिया. ग्रामीणों ने आरोपी युवकों की पिटाई कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. युवती को अगवा करने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची. ग्रामीणों ने दोनों आरोपी युवकों को पुलिस को सौंप कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि, जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना इलाके की रहने वाली छात्रा देवबंद इलाके के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ती है. सोमवार को छात्रा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कॉलेज आई थी. स्वतंत्रता दिवस मनाकर जब वह वापस घर लौट रही थी, तो रणखंडी गांव के पास दो युवकों ने छात्रा को रोककर अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़े-दलित छात्र को शिक्षक ने शौचालय में किया बंद, 18 घंटे बाद हुआ मुक्त

छात्रा के विरोध करने पर दोनों युवक उसे जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान छात्रा ने शोर मचाया. छात्रा के शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने दोनों आरोपी युवकों को पकड़ कर जमकर धुनाई की और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए आरोपी युवकों को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें कोतवाली ले गई. छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि, छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी दानिश और शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक बरामद कर ली गयी है. दोनों को अदालत में पेश करने बाद ही जेल भेजा जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

सहारनपुर: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एंटी रोमियो और मिशन शक्ति अभियान चलाकर छात्रों एवं बहू -बेटियों की सुरक्षा के दावे कर रही है. वहीं, बेखौफ मनचले न सिर्फ बेटियों और छात्राओं की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि एंटी रोमियो अभियान को भी ठेंगा दिखा रहे हैं. ताजा मामला थाना देवबंद इलाके का है. जहां कॉलेज में हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लौट रही छात्रा को बाइक सवार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसे जबरन अगवा करने का प्रयास किया.

छात्रा के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पंहुचे और दोनों युवकों को दबोच लिया. ग्रामीणों ने आरोपी युवकों की पिटाई कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. युवती को अगवा करने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची. ग्रामीणों ने दोनों आरोपी युवकों को पुलिस को सौंप कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि, जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना इलाके की रहने वाली छात्रा देवबंद इलाके के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ती है. सोमवार को छात्रा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कॉलेज आई थी. स्वतंत्रता दिवस मनाकर जब वह वापस घर लौट रही थी, तो रणखंडी गांव के पास दो युवकों ने छात्रा को रोककर अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़े-दलित छात्र को शिक्षक ने शौचालय में किया बंद, 18 घंटे बाद हुआ मुक्त

छात्रा के विरोध करने पर दोनों युवक उसे जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान छात्रा ने शोर मचाया. छात्रा के शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने दोनों आरोपी युवकों को पकड़ कर जमकर धुनाई की और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए आरोपी युवकों को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें कोतवाली ले गई. छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि, छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी दानिश और शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक बरामद कर ली गयी है. दोनों को अदालत में पेश करने बाद ही जेल भेजा जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.