सहारनपुर: जिले में हरियाणा-यूपी की सीमा पर स्थित हथनीकुंड बैराज पर सेना द्वारा किया जा रहा अभ्यास लोगों के लिए कौतूहल बना हुआ है. हेलीकॉप्टर से यमुना नदी में छलांग लगा रहे सेना के जवानों के जज्बे की लोग तारीफ कर रहे हैं. सेना द्वारा किए जा रहे रौचक अभ्यास का पूरा घटनाक्रम लोगों ने अपने मोबाइल में कैद भी किया.
हथनीकुंड बैराज पर शनिवार को अचानक हेलीकॉप्टर आ गए और यमुना नदी पर मंडराने लगे. एक दो चक्कर लगाने के बाद हेलीकॉप्टर से एक के बाद एक कई जवान नदी में कूदने लगे. सैनिकों को देख वहां घूमने आए लोगो और राहगीरों की सांसे थम गईं. फिर दूसरे हेलीकॉप्टर से सेना के जवान कूदने लगे. फिर वापस रस्सी के सहारे वापस हेलीकॉप्टर तक पहुंचे.
स्थानीय लोगों ने राहगीरों को बताया कि ये सेना के जवान हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास कर रहे हैं. सेना के जवानों के इस हौंसले को लोगों ने अपने मोबाअल कैमरे में भी कैद किया. हालांकि सेना के किसी अधिकारी से इस बारे में बात नहीं हो सकी.