सहारनपुर: CAA को लेकर पांच दिन पूर्व मदरसा छात्रों और विशेष समाज के लोगों द्वारा हाइवे पर प्रदर्शन करने के बाद से दारुल उलूम अपने छात्रों पर पैनी निगाह बनाए है. दारुल उलूम का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है. छोटे गेट से ही आई कार्ड दिखाकर बच्चों को अंदर और बाहर भेजा जा रहा है.
- नागरिक संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है.
- देवबंद दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी और अन्य मदरसों के मोहतमिमो की प्रशासन ने एक बैठक की.
- बैठक में सभी से मांग की गई कि सभी छात्रों को समझाया जाए, ताकि कोई भी विरोध प्रदर्शन न करे.
- मोहतमिमो से अपील की गई है कि वह अभी सभी मदरसों की छुट्टी कर दें.
- सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए दारुल उलूम के सभी मेन गेट बंद कर दिये गए हैं.
- छात्रों से कहा गया है कि जो भी दारुल उलूम से बाहर आएगा, वह अपना आई कार्ड दिखाएगा. वहीं गेट से अंदर जाने के लिए भी आई कार्ड दिखाना होगा.