सहारनपुरः सरकार के आदेशानुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने पुलिस व नगर पालिका की टीम के साथ नगर के मुख्य चौराहों व बाज़ारो में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.
क्या है पूरा मामलाः
- सोमवार को देवबन्द नगर में मुख्य चौराहों से लेकर बाजारों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
- नगर पालिका ने भारी पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटवाया.
- उपजिलाधिकारी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने नगर के रेलवे रोड, एमबीडी चौक, सुभाष चौक, में बाजार सहित मुख्य चौराहो व बाज़ारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
- अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने सरकारी नालियों पर हुए कब्जे को मुक्त करते हुए सभी स्लैब व पैडिया तक तोड़ डाली.
देवबन्द नगर के बाजारों व मुख्य चौराहों पर पुलिस व नगर पालिका और प्रशासन के मदद से आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. शहर को साफ और स्वच्छ रखने का लिए यह अभियान हमेशा चलाया जाएगा.
-राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी, देवबन्द
उपजिलाधिकारी ने बताया की सड़कों के किनारे व्यापारियों ने काफी समय से अतिक्रमण किया हुआ था. स्थानीय लोग अतिक्रमण को लेकर पिछले काफी समय से शिकायत कर रहे थे.