सहारनपुर: थाना सरसावा क्षेत्र में गैंगस्टर की धाराओं में फरार चल रहे अपराधी की करीब 85 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली गई है. पुलिस ने की इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
थाना रामपुर के गांव उमाही कला निवासी जैकी उर्फ राजन (criminal property attached in Saharanpur) पुत्र शिवलाल के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. जिनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट समेत कई धाराओं में करीब 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर जैकी फरार चल रहा है. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना रामपुर क्षेत्र के जैकी उर्फ राजन के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इन सभी मुकदमों की जांच थाना रामपुर मनिहारान थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है. कई मुकदमों के चलते जैकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी. जिसके चलते वह फरार हो गया.
पढ़ें- सहारनपुर में गुर्जर डेरे में लगी आग, देखिए Video
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक गैंगस्टर की धाराओं में जैकी लगातार फरार है. जैकी उर्फ राजन ने आपराधिक क्रियाकलापों से लाखों रुपये की अकूत संपत्ति अर्जित की थी. गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी के खिलाफ धारा 14 (1) की कार्रवाई के तहत अवैध तरीके से अर्जित की गई. अचल संपत्ति को कुर्क करने का प्रावधान दिया गया है. जिसके चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना रामपुर मनिहारान इलाके के गांव उमाही कलां में जैकी उर्फ राजन और उसके पिता शिवलाल की करीब 17 लाख रुपयों की कृषि जमीन और लगभग 63 लाख रुपये का मकान के साथ एक बाइक कुर्क करने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के बाद अन्य अपराधियों में हलचल मची हुई है. कुर्क की गई संपत्ति की कुल कीमत 85 लाख रुपये बताई जा रही है. कुर्क की गई संपत्ति को सरकारी संपत्ति में निहित कर लिया गया है.
पढ़ें- आपसी विवाद में तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल