सहारनपुर: पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ को लेकर देश भर में बवाल हो रहा है, जहां युवा वर्ग सड़कों पर उतर आया है तो वहीं विपक्ष भी युवाओं के समर्थन में अग्निपथ का विरोध करने लगे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों ने शनिवार को सहारनपुर में प्रदर्शन किया है. आप कार्यकर्ताओं ने हकीकत नगर में धरना देकर सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए इस योजना को वापस लेने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि योजना बिना किसी सोच विचार के लागू कर दी गई है. इस योजना को सरकार तुरंत वापस ले.
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश दहिया ने बताया कि अग्निपथ योजना से युवाओं के देश भक्ति का जोश कम हुआ है, जो युवा सेना में भर्ती होने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. उनको सिर्फ चार साल की नौकरी दी जाएगी और फिर उनके सामने बेरोजगारी का संकट गहराने लगा है. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है और इस योजना से युवाओं को अपना भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना: RLD और कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
वहीं, आप जिला अध्यक्ष योगेश दहिया ने आगे कहा कि यह 4 साल की नौकरी नहीं बल्कि केवल एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की ट्रेनिंग है. आने वाले समय में अंबानी और अडानी की कंपनियों की सुरक्षा के लिए युवाओं को सरकार सिक्योरिटी के रूप में प्रयोग करना चाहती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप