ETV Bharat / state

AAP का BJP पर वार, कहा- अंबानी-अडानी की कंपनी के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैयार कर रही सरकार

सहारनपुर में आम आदमी पार्टी ने अग्निपथ योजना को लेकर विरोध किया. इस दौरान उन्होंन भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अंबानी-अडानी की कंपनी के लिए सिक्योरिटी गार्ड सरकार तैयार कर रही है.

ETV BHARAT
आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 8:06 PM IST

सहारनपुर: पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ को लेकर देश भर में बवाल हो रहा है, जहां युवा वर्ग सड़कों पर उतर आया है तो वहीं विपक्ष भी युवाओं के समर्थन में अग्निपथ का विरोध करने लगे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों ने शनिवार को सहारनपुर में प्रदर्शन किया है. आप कार्यकर्ताओं ने हकीकत नगर में धरना देकर सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए इस योजना को वापस लेने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि योजना बिना किसी सोच विचार के लागू कर दी गई है. इस योजना को सरकार तुरंत वापस ले.

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश दहिया ने बताया कि अग्निपथ योजना से युवाओं के देश भक्ति का जोश कम हुआ है, जो युवा सेना में भर्ती होने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. उनको सिर्फ चार साल की नौकरी दी जाएगी और फिर उनके सामने बेरोजगारी का संकट गहराने लगा है. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है और इस योजना से युवाओं को अपना भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है.

आम आदमी पार्टी ने अग्निपथ योजना का विरोध किया

यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना: RLD और कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं, आप जिला अध्यक्ष योगेश दहिया ने आगे कहा कि यह 4 साल की नौकरी नहीं बल्कि केवल एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की ट्रेनिंग है. आने वाले समय में अंबानी और अडानी की कंपनियों की सुरक्षा के लिए युवाओं को सरकार सिक्योरिटी के रूप में प्रयोग करना चाहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ को लेकर देश भर में बवाल हो रहा है, जहां युवा वर्ग सड़कों पर उतर आया है तो वहीं विपक्ष भी युवाओं के समर्थन में अग्निपथ का विरोध करने लगे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों ने शनिवार को सहारनपुर में प्रदर्शन किया है. आप कार्यकर्ताओं ने हकीकत नगर में धरना देकर सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए इस योजना को वापस लेने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि योजना बिना किसी सोच विचार के लागू कर दी गई है. इस योजना को सरकार तुरंत वापस ले.

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश दहिया ने बताया कि अग्निपथ योजना से युवाओं के देश भक्ति का जोश कम हुआ है, जो युवा सेना में भर्ती होने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. उनको सिर्फ चार साल की नौकरी दी जाएगी और फिर उनके सामने बेरोजगारी का संकट गहराने लगा है. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है और इस योजना से युवाओं को अपना भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है.

आम आदमी पार्टी ने अग्निपथ योजना का विरोध किया

यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना: RLD और कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं, आप जिला अध्यक्ष योगेश दहिया ने आगे कहा कि यह 4 साल की नौकरी नहीं बल्कि केवल एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की ट्रेनिंग है. आने वाले समय में अंबानी और अडानी की कंपनियों की सुरक्षा के लिए युवाओं को सरकार सिक्योरिटी के रूप में प्रयोग करना चाहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.