ETV Bharat / state

सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी कार और बुलेट की भिड़ंत, एक की मौत और एक घायल - सहारनपुर ताजा खबर

सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी कार और बुलेट की टक्कर हो गई. बुलेट पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:36 PM IST

सहारनपुर : जिले के बेहट थाना क्षेत्र में दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और बुलेट की टक्कर हो गई. बुलेट सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को बेहट स्वास्थ्य सामुदायित केंद्र में भर्ती कराया. बुलेट पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक युवक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

सोमवार को गांव चौहड़पुर कला के पास शाकुंभरी देवी के दर्शन करके वापस आ रहे श्रद्धालुओं से भरी कार और बुलेट की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में गांव जसमोर निवासी अक्षित पुत्र बाबूराम और वैभव पुत्र चंद्रशेखर अपनी बुलेट पर सवार होकर बेहट से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे गांव चौहड़पुर कला के पास पहुंचे तभी सामने से श्रद्धालुओं से भरी आ रही कार से टकरा गई.

इससे बुलेट पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सीएससी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवकों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं, इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल अक्षित की मौत हो गई. पुलिस ने अक्षित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना मिलते ही अक्षित के परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

सहारनपुर : जिले के बेहट थाना क्षेत्र में दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और बुलेट की टक्कर हो गई. बुलेट सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को बेहट स्वास्थ्य सामुदायित केंद्र में भर्ती कराया. बुलेट पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक युवक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

सोमवार को गांव चौहड़पुर कला के पास शाकुंभरी देवी के दर्शन करके वापस आ रहे श्रद्धालुओं से भरी कार और बुलेट की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में गांव जसमोर निवासी अक्षित पुत्र बाबूराम और वैभव पुत्र चंद्रशेखर अपनी बुलेट पर सवार होकर बेहट से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे गांव चौहड़पुर कला के पास पहुंचे तभी सामने से श्रद्धालुओं से भरी आ रही कार से टकरा गई.

इससे बुलेट पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सीएससी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवकों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं, इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल अक्षित की मौत हो गई. पुलिस ने अक्षित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना मिलते ही अक्षित के परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

पढ़ेंः आगरा में डंपर की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.