सहारनपुर : देवबंद नगर के सिद्घपीठ प्राचीन श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कुंड में एक बच्चा डूब गया. वह कुंड में नहाने के लिए गया था. घटना की सूचना मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में गोताखोरों को बुलाया गया. कई घंटे की मशक्कत के बावजूद बच्चे को ढूढ़ा नहीं जा सका है.
सहारनपुर: देवबंद में नहाते वक्त तालाब में डूबा बच्चा - saharanpur news
सहारनपुर में एक बच्चा नहाते वक्त तालाब में डूब गया. सूचना पर पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है. अभी बच्चे को निकाला नहीं जा सका है.
तालाब में डूबा बच्चा
सहारनपुर : देवबंद नगर के सिद्घपीठ प्राचीन श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कुंड में एक बच्चा डूब गया. वह कुंड में नहाने के लिए गया था. घटना की सूचना मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में गोताखोरों को बुलाया गया. कई घंटे की मशक्कत के बावजूद बच्चे को ढूढ़ा नहीं जा सका है.
Intro:देवबन्द नगर के सिद्घपीठ प्राचीन श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कुंड में नहाते वक्त बच्चा डूबा।
तैराक दल बच्चे को ढूढ़ने में लगा। एक घंटा होने के बाद भी नुई मिला बच्चा
Body:देवबन्द नगर के सिद्घपीठ प्राचीन श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कुंड में नहाते वक्त बच्चा डूबा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन बच्चे आकाश, मनीष,और शिवि श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में लगे ट्यूबवेल के पतनाले में जो कि कुंड में गिरता है नहा रहे थे , अचानक उनमे से आकाश का पैर फिसल गया,और कुंड में जा गिरा। उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की परन्तु वे उसे डूबने से बचा नही पाए। अंत मे उन्होंने शोर मचाया,शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, सूचना पाकर पुलिस भी अपने तैराक दल के साथ आ गयी। तैराक दल के सदस्यों को अभी तक कोई सफलता नही मिली है।
Conclusion:बलवीर सैनी
देवबन्द सहारनपुर
मोबाइल 9319488130
तैराक दल बच्चे को ढूढ़ने में लगा। एक घंटा होने के बाद भी नुई मिला बच्चा
Body:देवबन्द नगर के सिद्घपीठ प्राचीन श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कुंड में नहाते वक्त बच्चा डूबा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन बच्चे आकाश, मनीष,और शिवि श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में लगे ट्यूबवेल के पतनाले में जो कि कुंड में गिरता है नहा रहे थे , अचानक उनमे से आकाश का पैर फिसल गया,और कुंड में जा गिरा। उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की परन्तु वे उसे डूबने से बचा नही पाए। अंत मे उन्होंने शोर मचाया,शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, सूचना पाकर पुलिस भी अपने तैराक दल के साथ आ गयी। तैराक दल के सदस्यों को अभी तक कोई सफलता नही मिली है।
Conclusion:बलवीर सैनी
देवबन्द सहारनपुर
मोबाइल 9319488130
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST