सहारनपुर: पीएम मोदी के संबोधन के बाद सहारनपुर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में अब तक 67 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, जबकि 500 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आने वाली है. लगातार कोविड-19 के पॉजिटिव मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इसी के चलते मंडलायुक्त संजय कुमार ने तीनों जिलों में सख्ती बरतने के साथ साफ-सफाई और सैनिटाइजर छिड़कने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
मंडलायुक्त संजय कुमार ने बताया कि सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में अभी तक कुल 67 मरीज कोरोना पॉजिटिव आये हैं, जिन्हें कोरोना स्पेशल आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. कुल 1052 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज चुके हैं, जिनमे से 600 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है. अभी 400 से ज्यादा सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट आना शेष है.
सहारनपुर में 44, मुजफ्फरनगर में 6 और शामली में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मण्डल के तीनों जिलों में 21 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों के नजदीकियों की भी जांच कराई जा रही है. जिन स्थानों को सील किया गया है उस स्थान से न कोई बाहर जा सकता है न अंदर. सभी जरूरत के सामान और दवा आदि उनके घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.