सहारनपुर: जनपद के जिला अस्पताल के बाहर एक ट्रांसफार्मर में तेज धमाका हो गया. धमाके की आवाज के साथ ट्रांसफार्मर फट गया. ट्रांसफार्मर में आग लग गई और उसका खौलता तेल वहां खड़े राहगीरों पर गिर गया. खौलता तेल गिरने से 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए. इतना ही नहीं, वहां खड़ा एक ट्रैक्टर और कई वाहन भी झपेट में आकर जल गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वहीं झुलसे हुये लोगों को बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत नाजुक बताते हुये उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.
मंगलवार की दोपहर जिला अस्पताल के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया. विस्फोट इतनी तेज आवाज के साथ हुआ कि आस-पास का पूरा इलाका दहल गया. धमाके की आवाज सुनकर सभी लोग सन्न रह गए. वहां से गुजरने वाले राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. जोरदार धमाके की आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी, जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे. धमाके से ट्रांसफार्मर के टुकड़े-टुकड़े हो गये. धमाके के बाद आग की तेज लपटें 30-40 फ़ीट ऊपर तक उठने लगी.
आग की चपेट में आने से वहां खड़े ट्रैक्टर और राहगीरों के अन्य वाहन भी जल गए. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि बिजली के करंट की वजह से दमकल कर्मियों में डर भी बना रहा. बर्न वार्ड के डॉक्टर ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से झुलसे पांच लोगों को अस्पताल लाया गया था. इसमें से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है.